यूपी राशन कार्ड नई सूची 2021 बीपीएल / एपीएल राशन कार्ड खोजे | यूपी राशन कार्ड नई सूची 2021 में अपना राशन कार्ड कैसे देखे

इस पोस्ट में मै आप को बताऊगा कि आप उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की नई सूची 2021 में आप अपना राशन कार्ड कैसे देख सकते है |

(UP Ration Card List 2021 UP APL BPL Ration Card Check Online New Ration Card NFSA TPDS List Uttar Pradesh Ration Card List Check Kare)


यूपी राशन कार्ड नई सूची 2021 बीपीएल / एपीएल राशन कार्ड खोजे | यूपी राशन कार्ड नई सूची 2021 में अपना राशन कार्ड कैसे देखे

दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे और गरीबी रेखा के ऊपर के सभी लीगो के राशन कार्ड की सूची जारी कर दी है चलिए अब आप को हम बताते है कि राशन कार्ड के नई सूची में आप अपना राशन कार्ड कैसे देख सकते है

1. सबसे पहले आप राशनकार्ड पे क्लिक करे  - https://fcs.up.gov.in/

2. अब आप को राशन कार्ड की पात्रता सूची पे क्लिक करना है

3. अब आप को उत्तर प्रदश के सभी जिले की सूची दिख जायेगी और आप को अपने जिले पे क्लिक करना है 

4. जैसे ही जिले पर क्लिक करने पर एक और पेज खुल जाएगा इस पेज में आप अपने जिले के कस्बों की सूची देखेंगे | अब आप अपने शहर या टाउन के नाम पर क्लिक कीजिए (अगर आप नगरीय क्षेत्र से है तो टाउन  या  ग्रामीण क्षेत्र से है तो ब्लाक )

5. ब्लाक पे क्लिक करने के बाद अब आप अपने ग्राम पंचायत  पे क्लिक कीजिये 

फिर एक और पेज खुल जाएगा जिसमें दुकानदार का नाम और साथ में बीपीएल, अंत्योदय, एपीएल आदि राशन कार्ड धारकों की संख्या दिखाई देगी 
7. अब आप राशन कार्ड सेक्शन के नीचे की संख्या पर क्लिक करे (जिस संख्या के नीचे लाइन है उस पर क्लिक करना है)
8. अगर आपका बीपीएल, एपीएल राशन कार्ड तो आप पात्र गृहस्थी के नीचे पर क्लिक करे अगर आप का राशन कार्ड अंत्योदय है तो आप अंत्योदय के नीचे पर क्लिक करे 

9. जैसे ही आप राशनकार्ड संख्या पे क्लिक करे आप के गाँव के सभी लोगो का राशनकार्ड आ जायेगा 

10. दोस्तों जो राशनकार्ड पीले रंग में दिख रहा है ओ नया अपडेट हुआ और जिस पे पर पीले रंग नहीं है ओ राशनकार्ड पुराना है

यहाँ पे आप अपना राशनकार्ड संख्या , मुखिया का नाम से राशनकार्ड देख सकते है आप अपने पिता का नाम,माता का नाम, कुल यूनिट भी देख सकते है आप का राशनकार्ड कब बना है आप को तारीख भी दिख जाये गी  

Post a Comment

Previous Post Next Post