शादी के कार्ड के लिए बाल मनुहार - Shadi card ke liye bal Manuhar

शादी का मौसम आ गया है और सभी लोग शादी के कार्ड के लिए बाल मनुहार लिखवाने के लिये बाल मनुहार खोज रहे है तो आप के लिये नीचे कुछ शादी के कार्ड के लिए बाल मनुहार मैंने दे दिया है जिसे आप अपने शादी के कार्ड में लिखवा सकते है | Shadi card ke liye bal Manuhar in hindi

                              

शादी के कार्ड के लिए बाल मनुहार 

नोट: - हमने जो शादी के कार्ड के लिए बाल मनुहार दिया है उसमे जैसे - बुआ, चाचू, दीदी, भाई, और मौसी शब्द को आप अपने हिसाब से बदल सकते है ||

(1)

ढोल ताशे हुए पुराने, डी० जे० का ज़माना है |

मोसी की छादी में जुलूल से जुलूल आना है ||


(2)

नन्हें - नन्हें पाँव हमारे कैसे आऊँ बुलाने को |

मेले माँ की छादी है भूल न जाना आने को ||


(3)

आपके न आने से खुशी हमारी आधी है,

याद रखना ये हमारे मामा की शादी है |


(4)

नन्हें - नन्हें पाँव हमारे कैसे आऊँ बुलाने को |

मेरे मामा की छादी है भूल न जाना आने को ||


शादी के कार्ड के लिए बाल मनुहार – Shadi card ke liye bal Manuhar का ये पोस्ट आप को कैसी लगी निचे Comment जरुर करे |

Post a Comment

Previous Post Next Post