BLOGGER ब्लॉगिंग करना क्यों छोड़ देता हैं ?

 BLOGGER ब्लॉगिंग करना क्यों छोड़ देता हैं,इसके पीछे क्या कारण हैं?


आज हम इस पोस्ट में इसी के बारे में बात करेंगे तो शुरू करते हैं फिर जब हम ब्लॉग स्टार्ट करते हैं तोह हमे लगता हैं की ब्लॉग स्टार्ट करके हम पैसे मिलने स्टार्ट हो जाएंगे पर इतना आसान नहीं होता जो लोग ब्लॉगर पर 6 महीने काम करने के बाद छोड़ देते हैं इसका कारण क्या हैं क्या वह ब्लॉग से पैसे नहीं कमा सकते हैं या फिर कोई और वजह से हो सकता हैं।



मेने ऐसा बहुत से ब्लॉगर को देखा हैं जो 6 महीने तक काम करके या उसके बाद काम कारण छोड़ देते हैं तो क्या अब उनका मन बदल जाता हैं या फिर पोस्ट डालनी बंद क्र देते हैं इसका सीधा मतलब होता हैं की वो लोग सिर्फ पैसे के लिए ब्लॉग्गिंग पर आता हैं और जब उसके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता और फिर पोस्ट भी रैंक नहीं कर पता फिर उसको लगता हैं की वो पैसे नहीं कमा सकता हैं हम आपको बताएँगे फिर आप ब्लॉग छोड़ के नहीं जाओगे।


BLOGGING करने से पहले आप इन बाताे का ध्यान रखे।


अगर आप चाहतें हैं की आप सिर्फ पैसा कामने के लिए आया हुए तो आप ब्लॉग्गिंग करना बंद क्र दे क्योँकि आप ब्लॉग से इतना जल्दी और इतना काम समय में पैसा नहीं कमा सकते हैं यह कोई जॉब या सरकारी नहीं हैं जो आपको जोइनिंग होने पर पैसे GENRATE करने लगे गई तो अगले महीने पैसे आने स्टार्ट हो जाएगा ऐसा बिलकुल नहीं हैं। 

ब्लॉग बनाने के बाद तुरंत साइट पर ट्रैफिक नहीं आएगा और ट्रैफिक की वझे से जो लोग ब्लॉग्गिंग छोड़ देते हैं वो सबसे पागल हैं ब्लॉग पर ट्रैफिक धीरे धीरे आतें हैं जैसे आपका साइट पुराना होता जाएगा ट्रैफिक भी उसी के हिसाब से आना स्टार्ट हो जायेगा पहले 100 view फिर lakh . 

बहुत लोगो का कहना हैं की मेरे साइट पर Adsense Approval नहीं मिलता हैं इसका सिंपल जवाब हैं उसको अप्लाई करने से पहले Adsense  की पालिसी के बारे में जानना जरूरी हैं नहीं तोह आप लाख बार अप्लाई करो फिर भी आपको अप्रूवल नहीं मिलेगा। 


BLOGGING करने के लिए मेरे बताएं हुए टॉपिक पर ध्यान दे। 


Content Marketing 


इनका मतलब होता हैं आप जो पोस्ट लिख रहे हो उसको SEO करना और अच्छा  पोस्ट लिखाना ही सभी यूजर को समझ आये और गूगल में रैंक करें एक कीवर्ड बार बार ऐड न करें बाकी पोस्ट में कम से कम 1000 word के चककर में जो मन आये वो मत बर देना और पोस्ट कभी चोरी न करें।


Social Media Marketing 


अगर आप न्यू ब्लॉगर हैं तो आपको सबसे जयादा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने पोस्ट को शेयर करें और आपको ट्रैफिक बढ़ने में आपकी मदद करेगा और आपको दोस्तों को भी पता चेले लगा अपने भाई का ब्लॉग हैं और शेयर करें। 

आप अपने फेसबुक पेज,ट्विटर ,इंस्टाग्राम,यूट्यूब,पर सभी पर अकाउंट बना कर अपनी साइट को शेयर करें और जब आपकी की साइट के विजिटर आना स्टार्ट हो जायेंगे तोह आपका पोस्ट लोग पसंद करने लगेगे तो आपकी साइट पर हर रोज़ कुछ न कुछ विजिटर आने शुर होंगे। 

ब्लॉग पर पोस्ट लिखने के बाद SEO करना न भूले ये सबसे महत्वपूर्ण काम हैं पोस्ट को गूगल में रैंक करने का तरीका हैं इसके बीना आपका पोस्ट रैंक नहीं कर पायेगा।


Must Read: WordPress Yoast SEO Plugin को On-page SEO के लिए इस्तेमाल करने का तरीका

Must Read: Passage Indexing क्या है, एवं इसके लाभ


कीवर्ड का भी अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण काम हैं जैसे SEO करना वैसे ये भी वही है SAME पर इसको भी आप जरूर करें इन दोनों के बारे में हम SEO क्या होता हैं बात दूसरी पोस्ट में बात करेंगे। 

अभी लास्ट में बचता हैं पैसे कामने के बारे में अगर आप ब्लॉग में न्यू हैं तो आपका पहला ध्यान पैसे पर आता हैं इसी कारण से आप ब्लॉग से पैसे नहीं कमा पाते पैसे कमाने से पहले अपनी वेबसाइट के ऊपर काम कीजिए फिर ट्रैफिक आना का इंतज़ार कीजिये उसके बाद तो फिर पैसा ही पैसा आप लोग समझ ही गए  होंगे। 

वैसे पैसे तो हम ब्लॉग से कई तरहे से कमा सकतें हैं थर्ड पार्टी का नाम तो सुना ही होगा पर वो लास्ट में काम आता हैं आशा करता हूँ में की अब आप मेरी बात से सहमत होंगे अभी कोई भी ब्लॉग छोड़ के नहीं जाएंगे। 

उनको पैसे कैसे कमाने हैं हमारी पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहे और पैसे की टेंशन न ले ब्लॉग को छोड़ के न जाए हम आपको सपोर्ट करेंगे आप हमे COMMENT करें निचे ऑप्शन दिया हुआ हैं।


Read More: What is Bee Network

Post a Comment

Previous Post Next Post