BOUNCE RATE में DIFFERNCE क्या हैं?
जब आप अपनी साइट को बनाते हैं तो जब उस पर कोई यूजर आपकी साइट पेज पर आता हैं और अन्य पेज पर जाया बिना ही आपकी साइट को छोड़ कर चला जाता हैं उसी को सिंपल भाषा में बाउंस रेट कहते हैं मतलब जो यूजराे का प्रतिशत हैं आपकी वेबसाइट पर आतें हैं और दूसरे आर्टिकल या पोस्ट को नहीं देखते हैं और पहले पेज से बहार निकल जाते हैं।
USER WEBSITE LANDING PAGE X EXIT
आप यह बात ध्यान रखनी होगी की जब भी रेट की बात हो रही होगी तो वो PERCENTAGE % में हो होगी या तोह वो कोई वैल्यू पूछ रहा हैं या फिर वो हमे % में कोई डाटा INFORMATION दे रहा हैं तो BOUNCE RATE को कैसे कैलकुलेट करेंगे।
जैसे कोई आपकी साइट पे आता हैं ऐसा तो नहीं हैं की हर कोई आपकी साइट से बहार निकल जाता होगा कुछ % लोग तो दूसरे पेज को भी विजिट करते होंगे जैसे 100 यूजर आये जिसमे से 40 यूजर EXIT कर गए मतलब बहार निकल गए 60 यूजर आगे बढ़ गए तो हम बाउंस रेट किस तरहे से CALCULATE करेंगे।
BOUNCE RATE = ONE PAGES VISIT
TOTAL VISIT
TOTAL VISITOR 100 DIVIDE BY 40 X100 तो अभी हमारे पास बचा 40 % BOUNCE RATE समझ में आगया BOUNCE RATE क्या होता हैं।
तो क्या यह चीज़ हमारे लिए अच्छी हैं की विजिटर हमारी वेबसाइट से निकल जाएँ लेकिन यह बात तो अच्छी नहीं हैं हम तो चाहते हैं की विजिटर हमारी वेबसाइट से जयादा से जयादा INTERACT करें और जो हमने पोस्ट की वो उनको भी देख़े तो हम कभी नहीं चायेंगे की हमारा BOUNCE RATE INCREASE होना चाइए हमे बाउंस रेट को इस तरहे से मॉनिटर करना हैं की वो CONTINOUSLY DECRESAE होता रहे।
हमे अपने गूगल एनालिटिक्स में जाकर देखना होगा की जो हमारे पिछले WEEK का गूगल ANALYTICS देख रहे हैं या पिछले MONTH का देख रहें है उसके COMPARISON में वो INCREASE नहीं होना चाइए बल्कि DECREASE होना चाइये यह STORY हो गयी हमारी बाउंस रेट की क्या होता हैं।
आशा करता हूँ की आप समझ गए होंगे तो अब बात करते हैं EXIT RATE क्या होता हैं।
Must Read: What is DuckDuckGo SEO
EXIT RATE में DIFFERNCE क़्या हैं ?
बात की जाये तो दोनों शब्द एक दूसरे से मिलते जुलते नज़र आते हैं दोनों MEANING एक जैसे ही हैं जैसे बात की जाए की हमारी वेबसाइट से विजिटर का निकल जाना होता हैं
तो जब विजिटर आपकी वेबसईट पर आएगा तो वह FIRST PAGE पर गया फिर SECOND PAGE पर गया उसके बाद वह THIRD PAGE पर गया अभी उनमे कुछ विजिटर SECOND पेज से बहार आ गए और कुछ THIRD पेज से बहार आ गए EXIT कर गए तो जो यूजर पहले पेज से नहीं बल्कि SECOND पेज से बहार निकल रहा हैं इसी को कहते हैं EXIT RATE.
EXIT RATE = TOTAL EXITS FROM THE PAGE
TOTALS VISITS
अब हम समझते हैं SECOND पेज तक आएं 100 विजिटर और फिर EXIT हुए 20 विजिटर तो EXITRATE हो जायेगा 20 % तो THIRD पेज तक बचते हैं 80 विजिटर आते हैं और फिर 40 विजिटर वापस हो जातें हैं तो टोटल यहाँ पर कितने पहुंचे 80 /40 तो बचे 50 % हमारा EXIT RATE हो गया EXIT RATE BASICALLY PAGE ORIENTED मैट्रेस्स हैं इसीलिए हर एक पेज का EXIT RATE होगा।
हमे गूगल एनालिटिक्स में COMBINE दिखता हैं EXIT RATE जिसे हम बोल सकते हैं AVERAGE EXIT RATE होता हैं तो आपको पता चल ही गया होगा की BOUNCE RATE और EXIT RATE में क्या DIFFERNCE हैं।
जब आप अपने गूगल एनालिटिक्स में जाएंगे तो लेफ्ट में आपको BHEAVIOUR ऑप्शन दिखाई देगा और उसी के नीचे OVERVIEW दिखाई देगा तो आपको EXIT RATE दिखाई देगा तो ये GENERAL EXIT RATE हैं उसके आलवा अगर आप पेज के EXIT RATE देखना चाहते हैं तो आपको SITE CONTENT में जाना होगा BHEAVIOUR के निचे ही आपको SITE CONTENT दिखायी देगा फिर आपको आपके पेज दिखाइए देंगे और उन पेज के CORRESPONDING यहां पर उनका आपको EXIT RATE दिखायी देगा और उसी के ऊपर COMMON EXIT RATE भी दिखायी देगा जो हमारा EXIT RATE होता हैं।
Post a Comment