Introduction
Bhuvan Bam एक प्रसिद्द भारतीय कॉमेडियन Youtubar हैं जिन्हें आप BB Ki Vines Youtube चैनल के नाम से जानते हैं ! यह अपने चैनल में हास्य वीडियोस अपलोड करते हैं जिन्हें लोग देखना बहुत पसंद करते हैं |
Biography , Family & Caste
भुवन बाम का वास्तविक नाम भुनेश्वर हैं तथा इन्होने भुवन बाम में परिवर्तन कर लिया और यही नाम लोगो को बहुत पसंद आया! भुवन का जन्म 22 जनवरी 1994 (27 साल) में गुजरात के बड़ोदा शहर में हुआ तथा फिर भुवन का परिवार सब दिल्ली आ गए! भुवन के परिवार में कुल चार सदस्य हैं उनके पिता का नाम अवनींद्र बाम हैं तथा माता पदमा हैं और इनके भाई का नाम अमन बाम हैं! भुवन एक मराठी परिवार से हैं भुवन कि राशि कुम्भ हैं!
Education & Career (Awards & Special Achievement )
भुवन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रीन फ़ील्ड स्कूल से कि हैं जो कि दिल्ली में हैं फिर स्कूल पूरा करने के बाद भुवन ने शहिद भगत सिंह कॉलेज से स्नातक (Graduate) किया हैं! परन्तु भुवन पढाई में कमजोर थे, उन्हें गाने का बहुत शोक हैं, वह अपना पेशन म्यूजिक को बनाना चाहते थे, तथा वह अपने दोस्तों को डबल मीनिंग्स वाले जोक्स सुनाते थे तथा उन्हें यह सब पसंद था!
भुवन बाम ने अपने करियर कि शुरुआत एक Restaurant में गाना गाकर की! क्योंकि उन्हें गायिका में बहुत रुचि हैं तथा एक दीं उन्होंने अचानक इंटरनेट पर विडियो अपलोड किया जिसमे में मजाक उड़ाना और उसमे कॉमेडी भी थी तो वो विडियो लोगों को बहुत पसंद आई और लोगों ने भुवन को सलाह दी कि वह यूटूब पर वीडियोस बनाकर उन्हें डाले तो भुवन ने वेसा ही किया और उन्होंने 20 जून 2015 को अपना चैनल BB ki Vines शुरू किया, जिसमे उन्होंने अपने एक मोबाइल फ़ोन से अपना पहला विडियो शूट किया, भुवन ने देखा कि उनकी विडियो पर बहुत ही काम व्यूज मिले हैं तो वह बहुत ही निराश हो गए, परन्तु उन्होंने 2-3 वीडियोस और डाले उन्होंने देखा कि उनकी वीडियोस पर 15 के आसपास लाइक्स आए हैं तो उनका ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा भुवन को यह पता लग गया कि लोगो को मेरी कॉमेडी वीडियोस बहुत पसंद आ रही हैं, तो वह इसी तरह कि वीडियोस बनाने लगे और अब उनके 20.2+ Millions Subscribers हैं और 3.11+ Billion Views (2021) में हैं! आपको तो पता होगा कि भुवन अपनी वीडियोस में खुद ही अलग अलग किरदार बनते हैं और वह सारे किरदार लोगों को बहुत पसंद आते हैं तथा उन सभी किरदारों के नाम इस प्रकार हैं -
- भुवन बाम (स्वंय का किरदार )
- टीटू मामा (भुवन के मामा जी )
- बबलू जी पापा माकिचू (भुवन के पापा )
- बैंचोदास छत्रिवाला (बैंचो भुवन का दोस्त ) हा,हा.....
- समीर फुद्दी (बैंचो का कजिन)
- जानकी जी (भुवन कि मम्मी)
- बबली जी एंग्री मास्टर जी (भुवन के अध्यापक)
- Detective मंगलू
- Badass Santa
- मिस्टर होला
भुवन ने 15 दिसम्बर 2018 को अपने चैनल पर Titu Talks नाम से शो शुरू किया जिसमे पहले गेस्ट अभिनेता शाहरुख़ खान थे ! फिर दुसरे एपिसोड में Johnny Sins के साथ शूट किया जो कि 23 फरवरी 2019 को किया ! इसके साथ भुवन ने कई म्यूजिक एलबम्स बनाई जैसे 2016 में "तेरी मेरी कहानी" गाना तथा 2018 में "संग हूँ तेरे" फिर 2018 में दो गाने "सफ़र" और "रहगुज़र" 2019 में इन्होने "अजनबी" जैसे गाने गाये!
भुवन बाम ने एक शोर्ट फिल्म की "प्लस माइनस" जिसमे उनके विपरीत दिव्या दत्त हैं इस फिल्म के लिए भुवन बाम को सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म के लिए फिल्म फैयर अवार्ड मिला!
- The Most Popular Channel WEB TV Asia Award For This Youtube Channel "BB Ki Vines" (2016)
- Felicitated by Hindustan Times At The First Edition of Their Game Changer Award (2017)
- Film Fare Award For Best Short Film For The Film "Plus Minus" (2019)
Facts , Favorite Things & Hobbies
- भुवन को उनके दोस्त यार तथा परिवार वाले उन्हें BB कह कर बुलाते हैं!
- भुवन बाम को कुत्तों से बहुत प्यार हैं और उनके पास एक पालतू कुत्ता हैं जिसका नाम मैडी हैं!
- भुवन को Water Bodies (महासागर, समुद्र ) इत्यादि से डर लगता हैं!
- भुवन का Grazia Magazine के Cover Page पर उनका फोटो छपा हैं!
- भुवन का परिवार चाहता था कि वह 12 वीं कक्षा के बाद B.Com Honours ले परन्तु वह पढाई में कमजोर होने कि वजह से उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से History से स्नातक किया!
- भुवन जब कॉलेज में थे ,तब उन्होंने क्लासिक सिंगिंग सीखी!
- भुवन के पहले youtube विडियो "The Chakhna Issue" को केवल 10-15 views मिले और उसे चैनल से हटा दिया गया!
- क्या आपको पता हैं कि भुवन बाम कि शक्ल हॉलीवुड के एक अभिनेता Johnny Depp से मिलता जुलता लगता हैं, आप जरुर देखें!
- भुवन को अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्धीकी बहुत अच्छे लगते हैं!
- भुवन को फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पसंदीदा हैं!
- भुवन के पसंदीदा खिलाडी MS Dhoni क्रिकेटर हैं!
- भुवन के पसंदीदा सिंगर Yo Yo Honey Singh और Arijit Singh हैं!
- इनका पसंदीदा रंग काला (Black) हैं!
- भुवन को Playstation FIFA Game खेलना बहुत पसंद हैं!
- भुवन कि Hobbies Youtube Videos Upload करना और Guitar बजाना तथा गाना गाने का बहुत शौक हैं!
Bhuvan Bam Official Social Media Accounts
Instagram: Click Here
Twitter: Click Here
FaceBook: Click Here
YouTube: Click Here
Wikipedia: Click Here
Read More: Tiger Shroff Biography
Post a Comment