Tiger Shroff Wiki, Age, Height, Family, Movies, Happy Birthday, Biography in Hindi

Introduction
Tiger Shroff Excercise in Biceps

Tiger Shroff  एक यंगर भारतीय फिल्म अभिनेता हैं तथा डांसर और मार्शल आर्टिस्ट भी हैं, अपने फिट शरीर अथवा बॉडी से टाइगर ने लोगो के दिल में अपने प्रति जगह बनाई हैं!


Biography, Family & Caste(Affairs)

Tiger Shroff  का जन्म 2 मार्च 1990 (2 मार्च को 31 साल) में मुंबई, महाराष्ट्र , भारत में हुआ टाइगर का अभिनेता जैकी श्रॉफ तथा निर्माता आयशा दत्त के घर में हुआ! असल में टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है जो कि उन्हें यह नाम जैकी द्वारा मिला परन्तु उनको घर में सब टाइगर कहते है और यही नाम आज लोगो कि जुबां पर है, इसी के साथ टाइगर की एक बहन हैं जिनका नाम कृष्णा श्रॉफ हैं! टाइगर कि राशि मीन है तथा यह हिंदू धर्म से हैं!

Tiger Shroff Family Photo


टाइगर कि अफेयर्स कि अफवाह फेली कि वह अभिनेत्री Disha Patani से रिश्ते में हैं!

Education & Career (Awards and Special Achievement )

टाइगर ने अपनी स्कूली शिक्षा अमेरिकन स्कूल ऑफ़ बॉम्बे (American School Of Bombay) से प्राप्त की! फिर   इन्होंने अभिनय फ़िल्मी दुनिया कि तरफ देखा तथा टाइगर ने   मार्शल आर्ट में बहोत डिग्रियां ली हैं और यह टाइगर ने जापानी कला ताइक्वांडो में पांचवे स्तर के Black Belt होल्डर हैं!
टाइगर ने अपने करियर कि शुरुआत 23 मई 2014 को आई Action और Romantic film Heropanti जो कि शब्बीर खान द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियावाला (निर्माता) है, से की जिसने बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई इसमें टाइगर कि डांस और उनकी एक्शन को बहुत प्रशंशा मिली, हालाँकि उनकी एक्टिंग में अभी थोडा सुधार चाहिए फिर भी लोगो ने टाइगर को  बहुत पसंद किया तथा इस फिल्म में टाइगर के विपरीत अभिनेत्री Kriti Sanon हैं, फिल्म ने शानदार कमाई की! उसके बाद टाइगर 2016 में आई फिल्म Baaghi में दिखाई दिए जिसमें उनके विपरीत अभिनेत्री श्रद्धा कपूर हैं और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई इससे यह पता लग रहा था, कि टाइगर की   गाड़ी बॉलीवुड कि सड़क पर सरपट दोड़ रही हैं, परन्तु उसी वर्ष आई रेमो डिसूज़ा कि सुपर हीरो फिल्म ए फ्लाइंग जट इस फिल्म में टाइगर के विपरीत प्रतिभाशाली अभिनेत्री जेकलीन फर्नांडीज है, फिल्म  ने इतनी कामयाबी नहीं पाई और टाइगर कि गाड़ी को धीमा कर दिया! फिर अगली साल (2017) में  आई फिल्म मुन्ना माईकल में दिखाई दिए विपरीत निधी अग्रवाल और नवाजुद्दीन सिद्दिकी हैं ! फिर 2018 में आई फिल्म Baaghi 2 जिसमे टाइगर के विपरीत दिशा पाटनी हैं, फिल्म ने फिर से धूम मचा दी! तथा 2019 में आई Student Of the Year 2 में भी टाइगर नजर आए! फिर टाइगर कि Baaghi 3 भी सही रही! अब टाइगर कि Heropanti 2 आने की खबर है!   
Tiger Shroff ने अपनी पहली फिल्म में इतनी सफलता पायी कि उन्होंने कई अवार्ड्स मिले जेसे 2014 में Heropanti के लिए इन्हें फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू के लिए चुना गया, फिर इनका अवार्ड्स का सिलसिला चलता रहा इन्हें कई अवार्ड्स मिले! वो अवार्ड्स इस प्रकार हैं!

  • IIFA Award for Star Debut of the year- male
  • Screen Award For Best Male Debut
  • Guild Award For Best Male Debut 
  • Stardust Award For Superstar Of Tomorrow- Male
  • BIG Star Most Entertaining Actor(Film) Debut- Male

Physical Appearance


Height

1.75 (m) & 5’9 (ft)

 

 

Weight

70 kg & 154 (lbs)

 

 

Eyes Color

Light Brown

 

 

Hair color

Black

 

 

Body Measurement

44-30-15 inches



Facts , Favorite Things & Hobbies (Car Collection Net Worth)

  • Tiger Shroff अपनी हेल्थ का बहुत ध्यान रखते हैं इसलिए वह Smoking & Drinking नहीं करते हैं!
  • टाइगर ने Dhoom 3 फिल्म जिसमे अभिनेता आमिर खान हैं उनकी Body Building में सहायता की उन्हें अपने वर्कआउट शाशन के हिसाब से प्रशिक्षित किया!
  • टाइगर को डांस करना और अपने खाली समय में उन्हें फुटबॉल खेलने का शौक हैं!
  • आपको बताऊँ कि टाइगर और श्रद्धा कपूर बहुत अच्छे दोस्त हैं तथा वह दोनों स्कूल के समय से क्लासमेट हैं!
  • टाइगर ने अपनी पहली फिल्म के लिए बहुत महनत की  और ट्रेंनिग की उन्होंने 3 साल लगाये तथा इस फिल्म में सारे स्टंट,एक्शन टाइगर ने खुद किये हैं!
  • टाइगर और श्रद्धा कपूर की 2016 में आई फिल्म बाघी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और इसने दुनिया भर में 1 बिलियन से अधिक कि कमाई की!
  • टाइगर Acting में आने से पहले मार्शल आर्ट्स तथा स्पोर्ट्स में रुचि रखते थे! 
  • टाइगर भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं इसलिए वह हर सोमवार तथा महाशिवरात्रि को उपवास रखते हैं!
  • टाइगर ब्रूस ली और माइकल जेक्सन को अपनी प्रेंणा मानते हैं!
  • टाइगर ने 3 म्यूजिक एल्बम "जिंदगी आ रहा हूँ मैं" तथा "चल वहां जाते हैं" और "बेफिक्रा" में भी दिखाई दिए हैं!
  • टाइगर की पसंदीदा फिल्म Enter The Dragon (1973) हैं!
  • टाइगर के पसंदीदा अभिनेता ब्रूसलीआमिर खान और ऋतिक रोशन हैं!
  • टाइगर को खाने में Pizza, Pasta, Chocolate, Salad और Non-Veg Dishes पसंद हैं! 
  • टाइगर को Football खेल खेलना बहुत पसंद हैं!
  • उन्हें Black रंग बहुत पसंद हैं! 
  • टाइगर Hobbies Dancing, Performing Martial Arts तथा Workout At Gym हैं! 
  • टाइगर के पास Mercedes Benz E220D तथा Range Rover SS Jaguar 100 का Car Collections हैं!
  • टाइगर प्रति फिल्म पर 5 9
  • crore(Per Movie) लेतें हैं, तथा उनकी Net Worth 104 Crore हैं!

Tiger Shroff Social Media Account




Post a Comment

Previous Post Next Post